नगर के अंधेरा बगीचा पर दो दुकानदारों में ग्राहक को लेकर मारपीट मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी नगर के अंधियारा बगीचा में दो दुकानदारों में ग्राहक को लेकर मारपीट होने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शाकिर पिता जमील खान उम्र 22 वर्ष निवासी नवोदय वार्ड ने हटा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मैं गाड़ी सुधारने का कार्य करता हूं मेरी दुकान पर एक ग्राहक आया जो मुझे से गाड़ी सुधरवाने लगा इस दौरान छोटू और इद्दु आए और ग्राहक को लेकर कहने लगे कि यह मेरा ग्राहक है और मेरे साथ मारपीट करने लगे हटा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर सिविल अस्पताल हटा में एमएलसी करवा कर घटना की जांच शुरू की
चंडी जी वॉर्ड गंगाझिरिया में बंदरों का आतंक,हमले में 2 बच्चे घायल। नगर के चंडी जी वॉर्ड गंगा झिरिया में बंदर के हमले से 2 बच्चों के घायल हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रताप पिता भानुप्रताप सिंह उम्र 4 वर्ष एवं अरविंद प्रताप पिता कमल सिंह ठाकुर पर बंदर ने हमला कर दिया जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए,जिन्हे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
हटा थाना में शांति समिति की बैठक,हटा तहसीलदार और टीआई ने लोगो से आदर्श आचार संहिता पालन की अपील की हटा पुलिस थाना परिसर में मंगलवार शाम को शांति समिति की बैठक पुलिस प्रशासन द्वारा आहूत की गई,बैठक में हटा तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, टी आई मनीष कुमार ने उपस्थित लोगों,गणमान्यजनों से आगामी होली और रंगपंचमी त्यौहार उत्सव मनाने की सम्बंध में चर्चा करते हुए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहार मनाने और नियम पालन की अपील की,साथ ही रंगों के स्थान पर गुलाल और फूलों की होली खेलने की भी लोगो से अपील की,बैठक में प्रमुख मंदिरों के महंत और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
दमोह कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर आज हटा भृमण पर पँहुचे यंहा उन्होंने हटा और पटेरा अंतर्गत आने वाले करीब 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अमले को लोकसभा चुनावों के तहत आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए बनगाँव, बिजौरी आदि गांव के भृमण के बाद कलेक्टर हटा पँहुचे यंहा डाइट संस्थान में आज से शुरू हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण का जायजा भी लिया कलेक्टर सुधीर कोचर ने डाइट संस्थान हटा में मतदान दलों के करीब 240 कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र में पंहुचकर कर्मचारियों से संवाद किया और अपील की इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें,मशीनों और सामग्री का अधिक से अधिक डेमो ले ताकि उच्चगुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त हो सके।
सादपुर मार्ग पर चकरा नाले के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल बाल बचे कार सवार बटियागढ़ ब्लाक के सादपुर मार्ग पर चकरा नाले के पास मंगलवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में कार सवार सभी लोग बाल बाल बचे,बताया जा रहा डटसन कार क्रमांक mp20 cj 3440 नाला मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई,राहगीरों की मदद से कार सवार लोगो को सुरक्षित निकाला गया घटना की सूचना रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर चौकी पुलिस को दी गई
कबीरपुर मंगोला में डीजे के साथ चल समारोह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल, बटियागढ़ ब्लाक के कबीरपुर मंगोला में आदर्श आचार संहिता के बीच डीजे के साथ चल समारोह होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं,बताया जा रहा यंहा एक पुलिसकर्मी के प्रमोशन बाद सम्मान समारोह में गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर रैली निकाली गई,जबकि आचार संहिता मे इस प्रकार आयोजन के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होती है,हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल मामले की पुष्टि नही हो सकी है।
अमोदा बेरियर पर दमोह छतरपुर पुलिस की सँयुक्त बैठक,लोकसभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस बटियागढ़ बकस्वाहा सीमा के अमोदा बेरियर पर आज दमोह और छतरपुर पुलिस की सँयुक्त बैठक हुई,जिसमे लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने जायजा लिया,साथ ही बटियागढ़ के नीमन तिराहे पर sst चेकिंग नाके का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान हटा sdop नितेश पटेल,पथरिया sdop रघु केशरी,बड़ामलहरा sdop रोहित अलावा सहित रजपुरा, बटियागढ़, बाजना पुलिस मौजूद रही।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
