साथियों , हर वर्ष की तरह आज 12 अगस्त को पूरे विश्व में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं से जुड़े मुद्दों को अंतराष्ट्रीय समुदाय के ध्यान में लाना और आज के वैश्विक समाज में भागिदार के रूप में युवाओं की क्षमता का जश्न मनाना है । इस दिन की स्थापना 1999 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनिया भर के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी।अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल एक विशेष थीम पर मनाया जाता है, जिसके केंद्र में युवाओं को सशक्त करने के प्रयास होते हैं। इस वर्ष का थीम है : 'क्लिक से प्रगति तक : सतत विकास के लिए युवा डिजिटल मार्ग ' . युवा नई तकनीकों को अपनाने और सकारात्मक रूप से बदलाव लाने में सबसे आगे है। युवा विकास के लिए यह शक्तिशाली विषय डिजिटलीकरण और सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति के बीच महत्वपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करता है। साथियों, इस अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आप सभी युवाओं को मोबाइल वाणी के परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

Transcript Unavailable.

तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।

भारत में हर पाँच मिनट पर घरेलू हिंसा की एक घटना रिपोर्ट की जाती है। नेशनल फैमिली हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार सख्त घरेलू हिंसा कानून- 2005 होने के बावजूद देश में हर तीन महिलाओं में से एक महिला घरेलू हिंसा की शिकार हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 79.4% महिलाएं कभी अपने पति के जुल्मों की शिकायत ही नहीं करती। दोस्तों, हर रोज महिलाओं के खिलाफ जुर्म बढ़ रहे हैं , क्या अब हमारी संस्कृति को ठेस नहीं पहुंच रही , जिस पर इतने डींगे हाँकते है ? समाज में उत्पीड़न, शोषण और हिंसा का निरंतर बढ़ता ग्राफ अब बढ़ता ही जा रहा है। और जिस पर हमें अपनी चुप्पी तोड़नी ही होगी। हमें इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठानी ही होगी।

पन्ना के निवासी चांद गुप्ता ने बताया कि पन्ना के निवासी शिवम परमार ने कोरोना काल मे अपनी निजी जमीन पर एक लाख पेड़ लगाने का संकल्प किया है।

रूढीवाद सामाजिक विज्ञान के तहत स्थापित एक ऐसी विचारधारा है जो पारंपरिक मान्यताओं का अनुकरण तार्किककता या वैज्ञानिकता के बजाए केवल आस्था तथा प्राप्त अनुभवों के आधार पर करती है। यह सामाजिक और नैतिक मान्यताओं को चिरकाल तक प्रचलित मान्यताओं और व्यवस्थाओं के प्रति अपनी भागीदारी सिद्ध करती है। किसी भी समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता जैसी बुराई किसी भी देश की प्रगति को पीछे धकेल देती है। रूढ़िवादिता हमारे नवयुवकों को भाग्यवादिता की और ले जाती है। इसके फलस्वरूप् वे कर्महीन हो जाते है और असफलताओं में अपनी कमियों को ढ़ूढने की बजाए इसे भाग्य की परिणिति का रूप दे देती है। आज हम बात करेंगे रूढ़िवादी बनाम बेडियां।

लोकेशन-देवेंद्रनगर,पन्ना रिपोर्टर- रमेश अग्रवाल स्लॉग:-रथ में सवार होकर स्वामी विवेकानंद ने किया नगर भ्रमण विद्यालय के बच्चो ने स्वामी विवेकानंद सहित अन्य महापुरुषों की नगर में निकाली रैली युवा जागरूकता नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन एंकर:-नगर के शैक्षणिक संस्थानों में 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर के छात्र छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर युवाओं को स्वामी विवेकानंद के मार्गों में चलने का सन्देश दिया। वहीं विद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद व अन्य महापुरुषों की सजीव झांकी को रथ में तैयार कर नगर भ्रमण कराया। बसस्टेंड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यर्पण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए जिसमें युवा जागरूकता नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। उपस्थित अथितियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान,जनप्रतिनिधि व स्टॉफ सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। विजुअल सहित

*प्रेसनोट* पन्ना के कलाकारों ने राज्य स्तरिय युवा उत्सव भोपाल में बंधा समा। कार्यक्रम में शामिल हुए कलाकारों को किया गया सम्मानित। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलाकार अब विश्व में अपनी कला का लोहा मांज चुके है जिले के ऐसे कई कलाकार है जो फिल्मी दुनिया में भी काम कर रहे है इसके साथ-साथ हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रहे है। ऐसे ही भोपाल में आयोजित हुए राज्य स्तरिय नेहरू युवा उत्सव में पन्ना के कलाकारों ने अपने जुहर दिखाए जिसमें एडीएस डांस स्टूडियो, खेर माई प्रोडक्शन, श्री निजानंद संगीत महाविद्यालय पन्ना एवं एएस प्रोडक्शन के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपनी कला से सभी का मन मोह लिया। बतादें की उक्त कार्यक्रम की तैयारिया डांस गुरु इकबाल मोहम्मद के द्वारा करवाई गई थी इसके साथ ही डांस में सोनिया रैकवार, मेघा रैकवार,राज सिंह बंजारा, अभिषेक पाण्डे,शीर्ष खरे, अजय विश्वकर्मा, सुभम कुशवाहा, गंगाराम कुशवाह, सस्वत तिवारी, सुभम गंगेले सामिल रहे एवम राजेंद्र नामदेव और धनलक्ष्मी शर्मा, मेम, साकिब पठान ने भी बच्चो को अपने टिप्स दिए ओर खरया मेरिज गार्डन में कार्यक्रम के पूर्व भी बच्चो की तैयारी हेतु हॉल की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही कविता लेखन में प्रियंका खरे, भाषण प्रतियोगिता में प्रेरणा जैन, और चित्रकला प्रतियोगिता में विकास कुमार सोनी की अहम भूमिका रही बतादे की कार्यक्रम के बाद सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

सुनिए जेंडर हिंसा के खिलाफ चलने वाले इस कार्यक्रम, 'बदलाव का आगाज़', में आज सुनिए पतोत्री वैद्य जी को, जिनका कहना है युवाओं की सोच में एक नई उम्मीद और दृष्टिकोण है जो समाज में जेंडर के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए सक्रिय रूप से उतर रहा है। युवा समझते हैं कि जेंडर परिवर्तन का मतलब सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि सोच और आदतों में भी बदलाव लाना है।अब आप हमें बताएं कि जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ आप क्या सोच रहे हैं और इसे खत्म करने के लिए क्या कोशिश कर रहे हैं? अपने विचार और सुझाव हमें बताएं अपने फ़ोन में नंबर 3 दबाकर

पन्ना: 17 दिसम्बर, 2023 मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक 18 से 45 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। रिटेल ट्रेड व सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए 50 हजार रूपए से 25 लाख रूपए तक तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापना के लिए 50 हजार रूपए से 50 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के तहत तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान भी सात वर्ष तक तथा प्रचलित दर से गारंटी शुल्क भी शासन द्वारा देय है। महाप्रबंधक उद्योग राहुल दुबे ने बताया कि स्वयं का व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र की इकाई शुरू करने के इच्छुक बेरोजगार युवा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, कोटेशन, जाति प्रमाण पत्र, परियोजना प्रतिवेदन, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र जरूरी है। ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया और योजना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। व्यापार-व्यवसाय की परियोजनाओं में किराना, जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, अपेरल शॉप, फुटवेयर शॉप, इलेक्ट्रॉनिक, बुटिक, दुग्ध व्यवसाय, खाद्य पदार्थ विक्रय, अनाज विक्रय, सब्जी व्यवसाय शामिल है। इसी तरह सेवा परियोजनाओं में कस्टम हायरिंग, परिवहन सेवा, रेस्टोरेंट, आईटी सर्विसेस, कंसल्टेंसी, होटल, लैब, हॉस्टल, कॉलेज, स्कूल, नर्सरी, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर सेंटर, टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग व सर्विस, अपेरल डिजायनिंग, आर्किटेक्ट सेवा, सेटरिंग कार्य, टेण्टहाउस, ब्यूटी पॉर्लर, डेयरी इत्यादि शामिल है, जबकि विनिर्माण व उद्योग परियोजना में खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, मसाला उद्योग, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल उपकरण, आईटी उपकरण, कम्प्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेस, पेय पदार्थ व बेवरेज, पैकेज्ड फूड, रेडिमेड वस्त्र निर्माण इत्यादि की परियोजनाएं शामिल हैं।