मड़ियादो बस्ती मुख्य मार्ग पर जाम के हालत,पुलिस व्यवस्था बनने में जुटी। मडियादो बस्ती मुख्य मार्ग पर संकीर्ण मार्ग राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। इस मार्ग से दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही होने से क्रॉसिंग के दौरान वाहन फंस जाते जिससे जाम के हालत बन जाते हैं। मंगलवार को भी यहां जाम के हालत बन गए जिससे आवागमन बाधित हो गया, सूचना पर मडियादो थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं एवं वाहनों को एक एक करके इस मार्ग से निकलवाया जिसके बाद आवागमन चालू हो सका।
उपतहसील मड़ियादो में क्रासिंग के अभाव में जाम के हालात,108 सेवा भी वाहनों के बीच फँसी उपतहसील मड़ियादो बस्ती में बस स्टैंड से बेरियर नाका की ओर मुख्य मार्ग पर क्रासिंग नही हो पाने से आये दिन जाम के हालात बन रहे हैं,बस्ती के संकीर्ण रास्तो में भारी वाहनों की आवाजाही से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, बस स्टैंड के पास जाम के हालात बने वाहनों के बीच 108 सेवा भी जाम में फंसी नजर आई.. हाल ही में यंहा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन समस्या जस ही तस बनी हुई है।
Transcript Unavailable.
मड़ियादो बस्ती में नही थम रही जाम की समस्या,बस स्टैंड के पास जाम मे फँसी 108 सेवा, तस्वीर आई सामने। मड़ियादो बस्ती में जाम की समस्या कम होने का नाम नही ले रही,आये दिन जाम के हालात बनने से वाहन चालक और आम यात्री परेशान होते नजर आ रहे, यंहा एक 108 सेवा भी जाम में अवरुद्ध नजर आई जिसकी तस्वीर सामने आई हैं बर्धा की ओर से मरीजो को हटा लें रही 108 एम्बुलेंस काफी देर तक बसों के पीछे जाम में फंसी रही हालांकि कुछ देर बाद पुराना थाना के पास बस चालक ने बस को किनारे कर 108 एम्बुलेंस को रास्ता दिया
पन्ना मोबाइल वाणी खबर का होगा असर नगर का निरीक्षक करते हुए अजयगढ़ चौराहे पर चेकिंग लगाकर नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने वाहन चालकों पर की कार्यवाही कुछ दिनों से नाबालिक बच्चे काफी बाइक तेज आवाज की गाड़ियों को लेकर चला रहे थे लेकिन खबर मोबाइल वाणी पर लगाने के बाद नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने अजयगढ़ चौराहे पर की कार्यवाही और कहा पुलिस की पहली नजर रहेगी मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठा कर कर चलने वालों का पन्ना पुलिस ने काटा चालान फर्राटे भरकर बाइक चलाने वाले नाबालिक बच्चे एवं बाइकरो पर होगी पन्ना पुलिस की पैनी नजर पन्ना जिले में इन दिनों नाबालिकों के द्वारा फर्राटे भरकर मोटरसाइकिल बीच बाजार से लेकर निकलना आम बात हो गई है वहीं पन्ना में इन दिनों कुछ बाइकर्स भी शहर के व्यस्ततम मार्गों से फर्राटे मारते हुए बड़े ही तेज गति से बाइक चलाते हुए देखे जा रहे हैं इन्हीं सब की शिकायतों के बाद पन्ना कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने अजयगढ़ चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें उन्होंने मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठकर चलने वाले चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चेकिंग के दौरान करीब 10 से 12 वाहनों के चालान बनाए गए जिसमें तकरीबन ₹5000 की टोटल चलानी राशि वसूली गई है साथ ही उन्होंने बताया है कि पन्ना शहर में फर्राटे भर रहे बाईकर्स के ऊपर भी पन्ना पुलिस की पैनी नजर है ऐसे बाईकरो को चिन्हित करके उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्हें जिले के लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें इस दौरान पुलिस स्टाफ में पन्ना नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा के साथ शिव स्वरूप तिवारी,सर्वेंद्र सिंह,रवि खरे के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा
Transcript Unavailable.
कटनी शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों फिर से बिना पटरी के चल रही है इस संबंध में ट्रेफिक विभाग भी कोई खास कार्रवाई करते नहीं दिख रहा ट्रेफिक कर्मियों द्वारा यातायात सुधारने के नाम पर चांडक चौक पुलिस लाइन पन्ना मोड एवं अन्य चौराहों पर बिना हेलमेट के चालान ही काटकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की इतिश्री कर ली जाती है जबकि शहर के मुख्य बाजार में बेतरतीब खड़े वाहन मुख्य बाजार कटनी जिला अस्पताल गेट के सामने गर्ग चौराहा रेलवे स्टेशन के पास संकड़ी सड़कों पर थ्री व्हीलर पर कोई लगाम नहीं कसी जा रही है
उमरियापान का बस स्टैंड बना अवैध पार्किंग व आटो पिकप खाड़ा करने का अड्डा रोड़ पे खाड़ी हो रही बसें लग रहा जाम लोग हो रहें परेशान कटनी जिले के ढिमरखेडा तहसील क्षेत्र के उमरियापान के क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है यहाँ प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा जाम लगने का मुख्य कारण न्यू बस स्टैंड उमरियापान में लोडर,पिकप, आटो की अवैध पार्किंग की जा रही है कई बार पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा न्यू बस स्टैंड पर हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। गांव की ऐसी कोई भी सड़क नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं।
Transcript Unavailable.
रीठी बाई पास में पुलिस ने पकड़े कई लापरवाह वाहन चालक दी समझाइश काटे चालन वसूला जुरवाना सड़क पर यातायात निययो पा पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाप रीठी पुलिस ने अभियान चलाया जिसमे सड़क पर बिना हेलमेट के दो वहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही की वही पुलिस ने सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए भी समझाया पुलिस ने सभी को सड़क पर यातायात के नियम बताए और वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए जुरवाना भी वसूला बता दे की रीठी बाई पास में रीठी पुलिस ने अभियान चला कर वाहन चेकिंग की ओर कार्यवाही भी की है