Transcript Unavailable.
नमस्ते , पन्ना वैदवान में आपका स्वागत है , मेरा नाम चंदु का राह मैं पन्ना जेजी से पन्ना दामो मार्ग , बैक्रा तस्त का सत्र होना की है । न रेहता हाथी का दर पन्ना दामो सड़क सुरक्षा दीवार ग्राम पंचायत द्वारा सड़क पर रायक्रा गांव में बनाई जा रही है , क्योंकि मुख्य सड़क के किनारे इन पत्थरों से बचा गया है । जब भारी वाहन गुजरते हैं , तो किनारों पर पड़े पत्थरों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं । दुर्घटनाओं से लोग परेशान हो रहे हैं । ग्राम पंचायत के मनमाने काम के बारे में सूचित किए जाने के बाद भी जिला पंचायत अक्सर चुप रहती है । जगह - जगह पत्थर फेंके गए हैं । सड़क के एक तरफ पत्थरों के ढेर लगे हुए हैं और दूसरी तरफ भारी वाहन खड़े किए जा रहे हैं । पुरैना संयंत्र भी भारी बास दे रहा है ।
उपतहसील मड़ियादो में क्रासिंग के अभाव में जाम के हालात,108 सेवा भी वाहनों के बीच फँसी उपतहसील मड़ियादो बस्ती में बस स्टैंड से बेरियर नाका की ओर मुख्य मार्ग पर क्रासिंग नही हो पाने से आये दिन जाम के हालात बन रहे हैं,बस्ती के संकीर्ण रास्तो में भारी वाहनों की आवाजाही से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, बस स्टैंड के पास जाम के हालात बने वाहनों के बीच 108 सेवा भी जाम में फंसी नजर आई.. हाल ही में यंहा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन समस्या जस ही तस बनी हुई है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में होंगे लगभग आठ लाख से अधिक के विकास कार्य, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक पुरुषोत्तम चक्रवर्ती से कराया भूमिपूजन कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद सरला संतोष मिश्रा एवं एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग डॉ रमेश सोनी की उपस्थित में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में होने जा रहे सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक पुरुषोत्तम चक्रवर्ती से कराया। भूमि पूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, ठेकेदार नंदकिशोर दुबे, श्याम यादव, प्रतिक्षा मिश्रा, संतोष मिश्रा, अतुल बरमान, पवन बर्मन, पवन चक्रवर्ती, हीरालाल विश्वकर्मा, आभा साहू, सुरेंद्र विश्वकर्मा, साक्षी मिश्रा, भगवानदास बर्मन, अशोक साहू, जगधर चक्रवर्ती, सुरेश चक्रवर्ती, विक्की चक्रवर्ती, सरोज चक्रवर्ती, गुलाब बाई बर्मन, जूही साहू, शांति विश्वकर्मा, अनुज चक्रवर्ती, वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही
माधव नगर बाबा नारायण शाह वार्ड में लगभग एक करोड़ की लागत से हो रहा डामरीकरण कार्य, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण कटनी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी के साथ बाबा नारायण शाह वार्ड में हरे माधव दरबार के सामने चल रहे डामरीकरण कार्य का किया
बाल गंगाधर तिलक वार्ड से दूर होगी परेशानियां, 44 लाख से अधिक की राशी से होंगे विकास कार्य, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद वंदना राजकिशोर यादव के साथ लोगों की मांग पर लगाई मुहर, कराया भूमिपूजन