1. सचिव से प्रताड़ित आदिवासी महिला सरपंच पहुंची कलेक्टर के पास... 2. ज्ञापन सौंप लगाई मदद की गुहार, सचिव को हटाने की मांग... 3. जन कल्याणकारी योजनाओं का लोगो को लाभ न देने व आदिवासी महिला सरपंच को कार्यक्रमो में न बुलाने के लगाए आरोप... शासन की महत्वपूर्ण उज्जवला योजना के खिलाफ सचिव का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है... एंकर :- पन्ना जिले में आदिवासी महिला सरपंचों को प्रताड़ित करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला अजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम हनुमतपुर में देखने को मिला, जहां की महिला आदिवासी सरपंच ने सचिव की प्रताड़ना के चलते कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह से मदद की गुहार लगाई है, और एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र पन्ना कलेक्टर को सौंपा और सचिव को हटाए जाने की मांग की है...देखिये हमारी इस खास रिपोर्ट में... बीओ :- 1 ज्ञापन के माध्यम से महिला सरपंच श्रीमती भन्नु बाई क्वांदर ने बताया कि वह अनपढ़ सरपंच है, जिससे सचिव महेश चंद्र गुप्ता द्वारा कोई भी प्रशासनिक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के बारे में कभी भी नहीं बताया जाता है, सचिव कभी भी पंचायत भवन में उपस्थित नहीं रहते हैं, और ना ही सचिव द्वारा पंचायत संबंधी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का एवं निर्माण कार्य संबंधी सहयोग किया जाता है, आदिवासी समाज से होने के कारण महिला सरपंच को किसी भी कार्यक्रमों में तवज्जो भी नहीं दी जाती है, जिस कारण उनकी छवि भी धूमिल हो रही है, ज्ञापन के माध्यम से उक्त सचिव को पंचायत से हटाने की मांग की है...वहीं शासन की महत्वपूर्ण उज्जवला योजना का सिलेंडर साढ़े चार सौ रुपये में मिलने का वीडियो भी शोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है...जिसमें उक्त सचिव खुद कैमरे पर नहीं मिलने की बात कह रहा है... बाईट :- 1भन्नु बाई कोंदर (आदिवासी महिला सरपंच) बाईट :- 2राम संजीवन कोंदर (ग्रामवासी) बाईट :- 3 अशोक चतुर्वेदी (अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत पन्ना)
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.