मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से हिम्मत खान मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि उनके साथी कार्यकर्त्ता अतुल राघवर के द्वारा कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि कैसे स्ट्रीट लाईट ख़राब होने के कारण पन्ना की गलियाँ अंधेरी हो गई हैं और स्ट्रीट लाईट न जलने से राहगीरों को आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इस खबर को संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया था , जिसके बाद जिला नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया था। जिसका असर यह हुआ कि पन्ना जिला नगरपालिका के संबंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और स्ट्रीट लाईट में सुधार का काम शुरू कर दिया गया। अब पन्ना में कई सड़कों पर स्ट्रीट लाईट ठीक किया जा रहा है।स्ट्रीट लाइटें जलने से राहगीरों की समस्या भी ख़त्म हो गई है। स्थानीय निवासी खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से हिम्मत खान मोबाइल वाणी के मध्यम से कहते हैं कि 27 फरवरी को उनके द्वारा पन्ना मोबाइल वाणी में एक खबर को चलाया गया था। जिसका शीर्षक था,विद्या के मंदिर में बढ़ता यौन शोषण कक्षा 3 की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता शिक्षक। जिसे संबंधित अधिकारी को भेजा गया और पन्ना जिले के अन्य सभी ग्रुप में भी ख़बर को दिखाया गया और इस खबर को संज्ञान में लिया गया। जिसका असर यह हुआ कि जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ़ के प्रतिवेदन पर शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक राकेश शर्मा को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शाहनगर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक राकेश शर्मा को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इस शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके द्वारा 7 फ़रवरी 2024 को मोबाइल वाणी पर एक खबर रिकॉर्ड करायी गयी थी। जिसमें बताया गया था कि पन्ना जिले में बज रहे तेज विस्तार ध्वनि यंत्रों (डीजे) से परेशान छात्रों को जिन की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं आरंभ हो चुकी थी किंतु जिला प्रशासन तेज आवाज बज रहे तेज विस्तार ध्वनि यंत्रों को बंद करने में नाकाम साबित हो रहा था। खबर के प्रसारण के बाद खबर को संबंधित अधिकारी के साथ शेयर किया गया तत्पश्चात संबंधित अधिकारी जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह खबर को संज्ञान में लेते हुए दिशा निर्देश जारी किया और पन्ना पुलिस के द्वारा डीजे जप्त कर लिए गए है।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला पन्ना से हिम्मत खान मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उन्होंने दिनांक 20-12-2023 को एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि रैपुरा तहसील के अंतर्गत लगातार किसानों के द्वारा धान खरीदी केन्द्र को बढ़ाय जाने की माँग की जा रही थी। इस खबर को हमारे सामुदायिक संवाददाता हिम्मत खान ने मोबाइल वाणी पर प्रकाशित किया इसके साथ ही खबर को कलेक्टर हरजिन्दर सिंघ के साथ साझा किया गया अतः इसका असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 28-12-2023 को कलेक्टर ने रैपुरा क्षेत्र में दो और अन्य धान खरीदी केन्द्र खुलवाए जिसके तहत अब उनमे भी धान खरीदी सुचारु रूप से चालू हो गया है। अंत मे खबर के असर से किसान बहुत खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दिनांक 18, दिसम्बर को ग्राम राहुनिया ब्लॉक शाहनगर जिला पन्ना में राम जी द्वारा पन्ना मोबाइल वाणी पर ग्राम के दबंगों द्वारा हरिजन बस्ती का रास्ता बंद करने की खबर रिकॉर्ड कराई गई थी जिसे पन्ना मोबाईल वाणी में चलाया गया जिसके सुने के बाद पन्ना टीम ने संबंधित अधिकारी से बात और जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह को पन्ना मोबाईल वाणी के फॉरवर्ड समाचार के माध्यम से सूचना भेजी जिसमे जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया और तहसीलदार ने वहां पहुंचकर तुरंत ही रास्ते को खुलवाया गया अब लोग बड़ी आसानी के आवागमन कर पा रहे है
मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से मोबाइल वाणी के संवाददाता खबर का असर बता रहे है कि 27 नवंबर 2023 को उनके द्वारा एक खबर प्रसारित की गयी थी। खबर में नगर के शासकीय सीनियर बालिका प्री मैट्रिक छात्रावास की छात्राओं द्वारा पन्ना मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्रावास की अनिमित्ताओ एवं समस्याओं की समस्याएं दर्ज कराई गई थी। इस खबर के प्रसारण के बाद असर ये हुआ कि छात्रावास की छात्राओं की पानी,बिजली ,खाना एवं ठण्ड के दिनों में कम्बल जैसी सुविधाएं प्राप्त ना होने की समस्याओं को समबन्धित अनुसूचित जाती अधिकारी को एवं छात्रावास के सम्बंधित अधिकारी को फॉरवर्ड किया गया । खबर का असर ये हुआ कि अधिकारियों द्वारा छात्रावास में निरीक्षण किया जा रहा है एवं छात्राओं के द्वारा बताएं गए समस्याओं का समाधान हो गया है।
मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि 27/11/2023 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया गया था जिसमे बताया गया था कि नगर के शासकीय अनुसुचित जाति सीनियर प्रीमेट्रिक बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा पन्ना मोबाइल वाणी एप के माध्यम से अपनी समस्याएं दर्ज कराई गई थी,जिसमे उन्होंने बताया था कि क्रमांक 1. की छात्राओं के साथ बर्बरता की जा रही है और सही से खाना नाश्ता और कम्बल नहीं दिया जा रहा है.इस खबर के प्रकाशन के बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता के माध्यम से इस खबर का लिंक सम्बंधित अनुसुचित जाति अधिकारी एवं छात्रावास से सम्बंधित अधिकारी को प्रेसित की गयी थी। इसके बाद छात्रावास की समस्याओं का निरिक्षण किया गया और कार्यवाही करने की बात कही जा रही। इसके बाद छात्रावास की छात्राएं संतुस्ट नजर आ रही हैं।