मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से रजनी पाठक ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनको सिलेंडर नही मिला है। आवेदन देकर कई चक्कर लगाए मगर कोई फायदा नहीं हुआ है
मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले से सीता कुशवाहा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने चार बार सिलेंडर का फार्म भरा है ,मगर सिलेंडर नही मिल रहा है
एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।
हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में तमाम राज्यों में ट्रक ड्राइवर ने वाहन चलाने से इनकार कर दिया है नतीजा जगह-जगह भारी वाहन सड़कों पर खड़े हो गए हैं इसके चलते पेट्रोल डीजल जैसी आती आवश्यक वस्तुओं का भी परिवहन प्रभावित हो रहा है कई राज्यों में पेट्रोल डीजल पंप ट्राई होने की खबर है तो वही किसान भी अपने फसलों को बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इतने प्रभाव के बावजूद भी इस कानून का निरंतर विरोध जारी है। आज हमारे साथ लखनऊ हाईकोर्ट परामर्श केन्द्र के माध्यथ एवं उत्तरप्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधिविभाग के कोर कमेटी सदस्य एडॅ. इद्रप्रताप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।
पन्ना के ग्राम नया गांव निवासी रानी पटेल की ने बताया कि उनको प्रधान मंत्री उज्जवला योजना का लाभ नही मिल रहा है
गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयवर्धन सिंह के साथ अशोक शर्मा की बातचीत, ग्रामवाणी के प्रोग्राम क्या हाल विधायक जी में।