ट्रैफिक टीम ने फुटफाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की । डायमंड चौक से अस्पताल चौराहा और बस्ती साई चौराहा तक अतिक्रमणकारियों पर दिखाई सख्ती। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
उपतहसील मड़ियादो में क्रासिंग के अभाव में जाम के हालात,108 सेवा भी वाहनों के बीच फँसी उपतहसील मड़ियादो बस्ती में बस स्टैंड से बेरियर नाका की ओर मुख्य मार्ग पर क्रासिंग नही हो पाने से आये दिन जाम के हालात बन रहे हैं,बस्ती के संकीर्ण रास्तो में भारी वाहनों की आवाजाही से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, बस स्टैंड के पास जाम के हालात बने वाहनों के बीच 108 सेवा भी जाम में फंसी नजर आई.. हाल ही में यंहा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन समस्या जस ही तस बनी हुई है।
Transcript Unavailable.
कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में आज गुरुवार को कटनी एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही कर ग्राम मझगवां में सहकारिता विभाग को हस्तांतरित शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 कुल रकवा 2.64 हेक्टेयर में से 0.64 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कब्जे के खिलाफ जंग जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की भूमि से हटा अतिक्रमण, ग्राम मझगवां मे आरटीओ ऑफिस के सामने के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर कटनी। जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही कर करीब 4 करोड़ रूपये की अनुमानित बाजार मूल्य की शासकीय भूमि से जे.सी.बी चलाकर अतिक्रमण जमींदोज किया गया अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान शासकीय भूमि के खसरा नंबर 139 और खसरा नंबर 100 से करीब 0.64 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यहां लोगों के द्वारा अनाधिकृत रूप से दुकान का निर्माण कर लिया गया था। इस शासकीय भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रूपये आंकी गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सुश्री सारिका रावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रशेखर कोरी, पटवारी विनीत बघेल, धर्मेन्द्र ताम्रकार, राजेश दुबे, अजय पटेल, विवेक बहरे, धर्मेन्द्र ताम्रकार, किरन सेन, सोनम गुप्ता और कोटवार मौजूद रहे।
कटनी के माधव नगर में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए सुबह 7 बजे से ही एसडीएम प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी अवैध अतिक्रमण हटाने नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के साथ माधव नगर पहुंचे थे। जब माधव नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही थी इस दौरान सैकड़ो की तादाद में लोग वहां एकत्र हो गए और कार्यवाही का विरोध करते हुए कार्यवाही रोकने पर अड़ गए
ग्राम पंचायत भवन के पास सरकारी तलैया में धड़ले से हो रहा कब्जा पंचायत ने नहीं दिया ध्यान जिम्मेदारों ने शादी चुप्पी सरकारी जमीनों में कब्जे की होड़ मची हुई है शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह सिलसिला धड़ल्ले से जारी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
पन्ना/गुनौर नगर परिषद क्षेत्र में शासकीय जमीनो पर व्याप्क स्तर पर अतिक्रमण चल रहा है। जिसमे अधिकांश सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी बनकर लगातार अतिक्रमण कर रहे है तथा शासन प्रशासन को अपने राजनैतिक पंहुच की धोंस दिखा रहें है। इसी प्रकार का मामला प्रकाश मे आया है, नगर परिषद गुनौर के वार्ड नम्बर 7 में स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर भाजपा के नेता ब्रजेन्द्र खम्परिया द्वारा भवन निर्माण करवाया जा रहा है। जिस पर स्थानीय लोगो द्वारा मंदिर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर आपत्ति लगाई थी तथा नगर परिषद से कार्यवाही करने की मांग की थी। लोगो के उक्त आवेदन पर नगर परिषद द्वारा संबंधित को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उक्त अतिक्रमण आज दिनांक तक नही हटाया गया है। स्थानीय लोगो ने संबंधित भाजपा नेता आईटी सेल जिला संयोजक भाजपा बृजेन्द्र खम्परिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।