यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार ने सभी जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार के दौरान नशे की हालत में वहान नहीं चलाने बाइक पर 2 से अधिक व्यक्ति बैठकर नहीं चलने, 2 पहिया वाहन में हेलमेट और 4 पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना से निश्चित करने की अपील की गई है। इसके साथ ही शराब के नशे में बाइक चलाते पाए जाने पर 3 बाइक जप्त की गई हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जिला दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के आदेश अनुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री रवींद्र खरे के निर्देशन में पथरिया फाटक नया बाजार नंबर 4 में स्थित विभिन्न स्थानों की तलाशी लेने पर कुल 60 पाव देशी मदिरा जप्त की गई. मौका विधिवत कार्रवाई कर 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के अधीन कायम किए गए. मदिरा को विधिवत जप्त किया गया. कार्यवाही के. पी.गांधी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा की गई.कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश गौंड आबकारी आरक्षक हरि सिंह घुरैया,छोटेलाल चौरसिया,भूपति सिंह,अरविंद कुमार, तपिश हल्वी, महिला आबकारी आरक्षक गीतांजलि गुप्ता, मेघा अहिरवार सहयोगी रहे।
चंडी जी मंदिर के पास भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी अवैद्य शराब। नगर के चंडी जी मंदिर के पास भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अवैद्य शराब परिवहन पकड़ा है। बताया जा रहा आरोपी द्वारा बाइक क्रमांक mp 34 MF 0715 से 2 पेटी अवैद्य शराब का परिवहन किया जा रहा था जिसे संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर हटा थाना पुलिस को सौंपा, जिस पर पुलिस ने आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी पर कार्यवाही की है!
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सकोर गांव के किसान ने जमीन पर कब्जे के लगाए आरोप,हटा sdm से लगाई गुहार गैसाबाद थाना क्षेत्र के सकोर गांव के किसान शालिगराम कुसमरिया ने गांव के लोगो पर उसकी निजी जमीन और बैंक की बंधक जमीन पर अवैध रूप से कब्जे के आरोप लगाते हुए हटा sdm को आवेदन देकर कब्जामुक्त कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान का आरोप है कि 2015 में राजस्व आर आई ने फर्जी सीमांकन कर दिया,गांव के सन्तोष कुसमरिया द्वारा उनकी जमीन हथियाई जा रही साथ ही शासकीय भूमि और बैंक में बंधक भूमि पर भी कब्जा किया गया,अधिकारियों से लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही हो रही। अब एक बार फिर हटा sdm और पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
अवैध परिवहन करते 2 हाइवा ट्रक जब्त,बटियागढ़ में खनिज विभाग दमोह की कार्यवाही बटियागढ़ में अवैध परिवहन करते दो हाइवा ट्रक खनिज विभाग दमोह की टीम ने जब्त किए हैं, बताया जा रहा हाइवा बक्सवाहा की तरफ से दोनों हाइवा गिट्टी लेकर बटियागढ़ की तरफ आ रहे थे खनिज विभाग की टीम ने दोनों वाहन रोककर रॉयल्टी दस्तावेजों की जांच की तो दोनों वाहन अवैध परिवहन करते पाए गए जिन्हें जब्त कर बटियागढ़ में खड़ा कर पुलिस को सूचना दी गई है।
12 बोर देशी कट्टा,जिंदा कारतूस के साथ व्यक्ति पकड़ा गया,फतेहपुर चौकी पुलिस की कार्यवाही फतेहपुर चौकी पुलिस ने फतेहपुर बस्ती के बड़गैया मुहल्ले में एक व्यक्ति को 12 बोर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार गोपाल पटेल उम्र 57 वर्ष बड़गैया मोहल्ले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कट्टा लहरा रहा था,मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक केवल नारायण मिश्रा ने गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत केश दर्ज कर आरोपी को बटियागढ़ अस्पताल में मुल्हाजे के बाद न्यायालय पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया।
बटियागढ़ बंडा मार्ग पर भगवती मानव संगठन ने पकड़ी 2 पेटी अवैध लाल मशाला शराब,पुलिस को सौपा प्रकरण भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बटियागढ़ बंडा मार्ग पर अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़कर पुलिस के हवाले की है, संगठन सदस्यों ने 2 पेटी लाल मशाला देशी शराब पकड़ी है, बताया जा रहा बटियागढ़ शराब दुकान से बाइक सवार दो लोग अवैध शराब गढोला की तरफ ले जा रहे थे, संगठन सदस्यों को देख कर शराब तस्कर शराब छोड़कर भाग गए,उसके बाद संगठन सदस्य शराब की पेटियां लेकर पुलिस थाना पँहुचे,बटियागढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हटा में कौचिंग सेंटर की आड़ में कई कम्पनी प्रोडक्ट की बिक्री,शिकायत पर हटा पुलिस ने की कार्यवाही हटा नगर के पटेरा रोड स्थित एक कम्यूटर सेंटर में कोचिंग सेंटर की आड़ में कई कम्पनियों के प्रोडक्ट्स की बिक्री और मार्केटिंग की शिकायत पर हटा थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर कार्यवाही कर कम्पनी के प्रोडक्ट को जब्त कर जांच कार्यवाही शुरू की है, दरअसल यंहा प्रवेश लेने वाले एक स्टूडेंट्स ने पुलिस को शिकायत की थी कि CIIT कम्यूटर सेंटर में 11500/- रुपये फीस जमा की लेकिन कोई रसीद या कागज नही मिला,कौचिंग सेंटर की आड़ में यंहा दवाओं आदि की बिक्री कराई जाती थी नोकरी का प्रलोभन देकर फीस ली जाती शिकायत के बाद यंहा हटा पुलिस ने छापा मारा तो मौके पर किसी APLL संस्था द्वारा कुछ प्रोडक्ट की बिक्री उद्देश्य से रखा पाया गया है जिनमे ब्यूटी प्रोडक्ट, कुछ कृषि दवाएं,हल्दी पावडर आदि सामग्री बरामद की गई है।