आपको बता दे कि आज बरही थाना क्षेत्र के पिपरिया कला मे दो पक्षो मे जमकर विवाद हो गया मामला बरही थाना पंहुचा है पुलिस जांच मे जुटी है जानकारी अनुसार साजन कुम्हार पिता राजेंद्र कुम्हार उम्र 24 वर्ष निवासी पिपरिया कला के साथ अमित दहिया आशू कुमार मनोज सोनकर दोनों पक्षों में जमकर वाद विवाद हुआ है मामला बरही थाना पहुंचा है पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया है।

Transcript Unavailable.

नमस्कार, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। आज तारीख 5 फरवरी सोमवार का दिन है, सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें।

नमस्कार, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। आज तारीख 3 फरवरी शनिवार का दिन है, सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। n मप्र मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं इन दिनों खासी परेशानियों से जूझ रहीं हैं। इन कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में इन्हें अपना जीवन यापन करने में खासी परेशानी हो रही है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ये कर्मी अपने अधिकारियों को वेतन के लिए ज्ञापन दे रहीं हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1.35 लाख आंगवाड़ी कर्मी हैं जो करीब 97 हजार से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन करती हैं। इनमें कार्यकर्ता को तेरह हजार रुपए और सहायिका को साढ़े छह हजार रुपए मानदेय मिलता है। इनका भुगतान रोकने की एक वजह बजट की कमी को भी माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि लाडली बहना योजना के कारण बजट प्रबंधन में परेशानी हो रही है, उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार हर महीने की दस तारीख को करीब सवा करोड़ महिलाओं को बारह सौ रुपए देती है। n भोपाल के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा से टॉयलेट साफ कराए जाने का मामला सामने आया है। 30 जनवरी को हुए घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। जिसमें 8 साल उम्र की छात्रा टाॅयलेट में झाड़ू पकड़े नजर आ रही है। साथ ही ये आवाज आ रही है कि 'यह हथाई खेड़ा की शासकीय प्राथमिक स्कूल है। जिसमें मैडम टॉयलेट साफ कराती हैं। n मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। 15 IAS अफसरों के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में भरत यादव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है। अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर वालिम्बे और अंशुल गुप्ता की पोस्टिंग भी सीएम सचिवालय में की गई है। विनोद कुमार की जगह मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। विनोद कुमार को महानिदेशक प्रशासन अकादमी पदस्थ किया गया है। ओमप्रकाश श्रीवास्तव को सचिव, गृह विभाग बनाया गया है, नवनीत मोहन कोठारी को एमडी, एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से सचिव, मछुआ कल्याण और मत्स्य विभाग तथा रविंद्र सिंह सचिव, गृह विभाग को ओएसडी, सह संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग पदस्थ किया गया है। तरुण कुमार पिथोड़े संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति को चिकित्सा शिक्षा विभाग का ओएसडी सह आयुक्त बनाया है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। आज तारीख 2 फरवरी शुक्रवार का दिन है, सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। __केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने गतिशक्ति योजना के तहत तीन प्रमुख इकोनॉमिक रेलवे कॉरिडोर का ऐलान किया है। इनमें से ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर का बड़ा भाग मध्यप्रदेश के हिस्से में आया है। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र में 75 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने का ऐलान किया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा मप्र को होगा। केंद्रीय करों में भी मप्र की हिस्सेदारी बढ़ी है। मप्र को साढ़े छह हजार करोड़ अतिरिक्त रुपए मिलने की संभावना है। साथ ही रेलवे के विस्तार और स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 15 हजार करोड़ का प्रावधान भी किया गया है। __मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। भोपाल में दोनों कक्षाओं की परीक्षा 137 केंद्रों पर होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए एस्मा एक्ट लागू किया गया है। इस एक्ट के तहत बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों को धरना-प्रदर्शन और छुट्टी की अनुमति नहीं होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दसवीं-बारहवीं परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेगा। 7,501 परीक्षा केंद्र 611 संवेदन और अतिसंवेदनशील केंद्र 7,501 केंद्रों पर दोनों परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें हाईस्कूल के 3,863 एवं हायर सेकंड्री के 3,638 परीक्षा केन्द्र हैं। 302 संवदेनशील और 309 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। __राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ईवीएम मशीनों की एफएलसी एवं सिंबल लोडिंग यूनिट(SLU) के साॅफ्टवेअर की जानकारी देने संबन्धी पत्र के चुनाव आयोग द्वारा दिये गये जवाब को निराशाजनक एवं भ्रामक बताया है। सिंह ने कहा कि 29 जनवरी 2024 को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश को पत्र लिखकर ईवीएम मशीनों की एफएलसी कराते समय सिंबल लोडिंग यूनिट के साॅफ्टवेअर की जानकारी कांग्रेस पार्टी सहित राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने की माॅग की गई थी। साथ ही इंटरनेट का उपयोग करते हुए कम्प्यूटर/लैपटाॅप के माध्यम से भेजी जाने वाली जानकारी भी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज गुरूवार 1 फरवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। - मप्र में तेज़ ठंड से फिलहाल राहत है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में बादल छाए हुए हैं। इससे रात में कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। पचमढ़ी को छोड़ (9.6°) प्रदेश के सभी शहरों में मंगलवार रात न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में रहा। हालांकि, मंगलवार को दिन में कई शहरों में पारे में गिरावट हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 16 शहरों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से कम रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 5 फरवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद तेज ठंड का एक दौर और आ सकता है। मौसम वैज्ञानिक हुसैन ने बताया कि 3 फरवरी तक दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे हैं। इनका असर प्रदेश में भी है। उत्तरी हवाएं नहीं आने से रात में तेज सर्दी नहीं रहेगी। - मध्यप्रदेश में पिछले आठ महीने से अटकी पटवारी भर्ती पर नियुक्तियों का रास्ता जल्द साफ हो सकता है। इस परीक्षा में गड़बड़ी के ऐसे सबूत जांच आयोग को नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर पूरी परीक्षा निरस्त की जा सके। जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है, सूत्रों का कहना है कि जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक सेंटर में अप्रत्याशित परिणाम के आधार पर पूरी भर्ती प्रक्रिया पर संदेह करना ठीक नहीं है। अब गेंद सरकार के पाले में है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर फैसला ले। हालांकि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 26 जनवरी को 28 हजार भर्तियों वाले बयान के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार चयनित उम्मीदवारों को निराश नहीं करेगी। संभवत: लोकसभा चुनाव से पहले ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जांच रिपोर्ट में ग्वालियर के एनआरआई सेंटर की कार्यप्रणाली पर जरूर कुछ सवाल हैं। इस सेंटर के परीक्षा परिणाम पर आखिरी फैसला सरकार को ही करना है। - शीतलहर के चलते पाले के कारण खराब हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग को लेकर बुधवार को किसान सागर के जैसीनगर में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां किसानों ने मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 3 बार ज्ञापन जैसीनगर तहसील में दे चुके हैं। लेकिन सर्वे अब तक नहीं हुआ है। इस पर तहसीलदार ने जवाब देते हुए कहा कि ये हम नहीं करते हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

नमस्कार, आज बुधवार 31 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें।  मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गेहूं की खरीदी के लिए 5 फरवरी से पंजीयन शुरू होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार गेहूं को 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदेगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई है। इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है।कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह चुनाव के लिए झूठे वादे करती है और चुनाव के बाद उन वादों से मुकर जाती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने ₹2700 प्रति कुंतल गेहूं खरीदने की घोषणा की थी लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि गेहूं खरीदी के लिए जो आदेश जारी हुआ है, उसमें गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए रखा गया है।'  बुरहानपुर में मंगलवार को आदिवासियों ने बड़ा प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन युवा आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता अंतराम अवासे पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में था। अवासे अवैध कटाई और लकड़ियों की तस्करी के मामलों के खिलाफ लगातार सक्रिय रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ प्रशासन ने गलत आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन करने पहुंचे JADS संगठन के लोगों प्रशासन पर जानबूझकर अवासे को फसाने के लिए गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाया है।  केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में 2,327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध नहीं होंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में अपने संबोधन में कहा, 'विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं। मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमेरिका धनवान है, इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमरीका धनवान है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार, आज सोमवार 29 जनवरी है। मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। ___उज्जैन में बीते दिनों दलित और पाटीदार समाज के बीच एक बड़ा विवाद हुआ। यह विवाद एक जगह पर प्रतिमा लगाने को लेकर था जहां अज्ञात लोगों ने 24 जनवरी को सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगा दी और दलित समाज ने इसे अगले ही दिन तोड़ दिया। उसके बाद खासा हंगामा हुआ और अब इस झगड़े का समझौता किया गया है। जिले के एसपी और कलेक्टर ने मिलकर दोनों पक्षों की बैठक करवाई और एक बीच का रास्ता निकाला है, जिसके तहत अब मकान की मंडी चौराहे पर सरदार पटेल और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। ___ रबी विपणन वर्ष 2024 – 25 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाएं तय कर दी गई हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान 5 फरवरी से 1 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सरल बनाने के लिए प्रशासनिक तौर पर ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों , सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं के द्वारा अपने दफ्तरों में पंजीयन के स्थापित किए जाएंगे। जहां किसान निशुल्क पंजीयन करा सकेंगे। ___ केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश, राजस्थान के बीच पार्वती नदी कालीसिंध और चंबल लिंक परियोजना के पानी के लिए समझौता हुआ है। इस त्रिपक्षीय समझौते में इस लिंक परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में कुल 5.60 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के 13 जिले और मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्र के 13 जिलों में पेयजल और औद्योगिक उपयोग के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी