धोखाधड़ी खाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर । लोगों को मिली राहत पुलिस ने किया इस मामले का खुलासा।

एसडीम को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर एफआईआर एवं ज

वाहन चेकिंग के दौरान गाली गलौज मारपीट एवं बंधक बनाकर 50 हजार लूट के मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ काफी संख्या में सर्व समाज के लोग आज 20 दिसंबर 2023 को पन्ना कलेक्ट्रेट पन्ना

पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन अनशन वाहन चेकिंग के दौरान गाली गलौज मारपीट एवं बंधक बनाकर 50 हजार लूट के मामले में ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ काफी संख्या में सर्व समाज के लोग आज 20 दिसंबर 2023 को पन्ना कलेक्ट्रेट पन्ना में अनिष्चित कालीन अनशन पर बैठ गए हैं। बताया गया है कि रवि देव मिश्रा निवासी नागौद अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारिक सिलसिले में अपने चार पहिया वाहन से कालिंजर गए हुए थे जहां से लौटते समय बृजपुर तिराहा पहाड़ीखेरा में वाहन चेकिंग लगाकर खड़े बृजपुर थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा गाड़ी रोक कर सीटबेल्ट के नाम पर जुर्माना राशि मांगी गई। रवि देव ने बताया कि उस समय मैने सीटबेल्ट लगा रखा था फिर भी पुलिसकर्मी विनय कुमार एवं अन्य के द्वारा जबरन पैसा वसूलने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर गाली गलौज एवं मारपीट कर बृजपुर थाना की पुरानी बिल्डिंग में ले गए जहां 2 घंटे तक बंधक बना कर रखा मारपीट की 50 हजार रुपए छीने और ब्राह्मण होने की वजह से जबरन पैर छुलवाकर एवं जूते में सिर रखवा कर अपमानित किया एवं फर्जी कट्टा का केस बनाने की धमकी दी गई। पीड़ितों के द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना और कलेक्टर पन्ना को ज्ञापा गया। कार्यवाई नहीं होने पर आज 20 दिसंबर 2023 को पीड़ितों के साथ नागेश मिश्रा, शंभू चरण दुबे, राजेश दुबे, कृष्णा दुबे, रमाशंकर शुक्ला, कीर्ति राज सिंह, विकास सिंह, सत्यम सिंह सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज एवं सर्व समाज के लोग पन्ना कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एसडीम को ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर एफआईआर एवं जांच करवा कर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं।

रैपुरा तहसील में बढ़ाये जाये धान ख़रीदी केंद्र -नीरज बड़ागाँव रैपुरा क्षेत्र बहुत बड़ा है और यहाँ धान की उपज पन्ना ज़िले में सबसे ज़्यादा होती होती है युवक कांग्रेस ज़िला महासचिव नीरज बड़ागाँव ने बताया कि पिछले साल यहाँ 6 ख़रीदी केन्द्र थे लेकिन इस साल अभी तक सिर्फ़ 2 ख़रीदी केन्द्र स्थापित किए गये है जो पर्याप्त नहीं है जिससे किसानों को अपनी फसल बेकने में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से निवेदन है कि केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे किसान अपनी फसल आसानी से बेच सके तथा प्रशासन से निवेदन भी किया है कि बगरौड,मनकोरा,और फ़तेहपुर में केंद्र की स्थापना की जाये

नमस्कार दोस्तों मैं फरजाना आपके लिए लेकर आई हूं सब्जी मंडी भाव सोमवार के भाव बेगम ₹40 किलो शिमला मिर्च ₹40 किलो लौकी 30 रुपए किलो आलू ₹15 किलो टमाटर ₹20 किलो प्याज ₹30 किलो मटर ₹50 किलो पत्ता गोभी ₹20 नग मेथी भाजी ₹40 किलो पालक भाजी 30 रुपए किलो अदरक 30 का ढाई सौ ग्राम लहसुन 60 का ढाई सौ ग्राम हरी मिर्च ₹70 किलो सेमी 40 रुपए किलो धनिया पत्ती ₹50 किलो नींबू का नग ₹10 गोभी ₹40किलो फल मंडी से केला एक दर्जन 60 रुपए किलो सेब 1 किलो ₹120 अनार 1किलो रु 120 पन्ना सब्जी मंडी भाव के लिए सुनते रहे पन्ना मोबाइल वाणी

पन्ना: 17 दिसम्बर, 2023 मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक 18 से 45 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। रिटेल ट्रेड व सेवा क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए 50 हजार रूपए से 25 लाख रूपए तक तथा विनिर्माण श्रेणी की इकाई स्थापना के लिए 50 हजार रूपए से 50 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के तहत तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान भी सात वर्ष तक तथा प्रचलित दर से गारंटी शुल्क भी शासन द्वारा देय है। महाप्रबंधक उद्योग राहुल दुबे ने बताया कि स्वयं का व्यापार, व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र की इकाई शुरू करने के इच्छुक बेरोजगार युवा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, कोटेशन, जाति प्रमाण पत्र, परियोजना प्रतिवेदन, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र जरूरी है। ऋण के लिए आवेदन प्रक्रिया और योजना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। व्यापार-व्यवसाय की परियोजनाओं में किराना, जनरल स्टोर, मोबाइल शॉप, अपेरल शॉप, फुटवेयर शॉप, इलेक्ट्रॉनिक, बुटिक, दुग्ध व्यवसाय, खाद्य पदार्थ विक्रय, अनाज विक्रय, सब्जी व्यवसाय शामिल है। इसी तरह सेवा परियोजनाओं में कस्टम हायरिंग, परिवहन सेवा, रेस्टोरेंट, आईटी सर्विसेस, कंसल्टेंसी, होटल, लैब, हॉस्टल, कॉलेज, स्कूल, नर्सरी, फोटोकॉपी, कम्प्यूटर सेंटर, टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग व सर्विस, अपेरल डिजायनिंग, आर्किटेक्ट सेवा, सेटरिंग कार्य, टेण्टहाउस, ब्यूटी पॉर्लर, डेयरी इत्यादि शामिल है, जबकि विनिर्माण व उद्योग परियोजना में खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, मसाला उद्योग, इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल उपकरण, आईटी उपकरण, कम्प्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेस, पेय पदार्थ व बेवरेज, पैकेज्ड फूड, रेडिमेड वस्त्र निर्माण इत्यादि की परियोजनाएं शामिल हैं।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक कर ध्वनि प्रदूषण को बढ़ने से रोकना।

शिक्षित युवाओं और किसानों को मिलेगा लाभ गौवंश विहार के द्वारा

गांव के ही दबंगों ने हमारे साथ और हमारी औरतों के साथ मारपीट की है। हमारे आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। आपसे हमारा निवेदन है कि हमारी समस्या का समाधान कराया जाए।