Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नपा कर्मियों की मिली भगत से किलकिला फीडर में बनाए जा रहे पीएम आवास नगर पालिका पन्ना में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात पन्ना नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता मनमानी और भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। नगर पालिका के कुछ अधिकारी कर्मचारी कमीशनखोरी के चक्कर में नियम नियम विरुद्ध तरीके से किसी अन्य जमीन पर स्वीकृत पीएम आवास को अन्य जगहों पर बनवा रहे हैं। ताजा मामला वार्ड क्रमांक 17 में सामने आया है जहां काष्ठागार के सामने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास वार्ड क्रमांक 17 की किलकिला कैनाल में बनवाया जा रहा है जिसकी कई शिकायतों के बाद भी निर्माण को नहीं रुकवाया गया और अब यह पीएम आवास पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है। बताया गया है कि इस प्रकार दर्जनों प्रधानमंत्री आवास कमीशनखोरी की दम पर किसी अन्य जमीन पर स्वीकृत कर अन्य स्थान पर बनवाए गए हैं। बता दें कि किलकिला फीडर कैनाल एक प्राचीन जल संरचना है जिससे कम वर्षा में भी पन्ना नगर के पेयजल पूर्ति करने वाले सभी बड़े तालाब पर्याप्त पानी से लबालब भर सकते हैं जिससे नगर में साल भर पानी की कमी नहीं होगी इस प्राचीन संरचना को पुनर्जीवित करने के लिए करोड़ों के बजट से जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है एवं नहर से अतिक्रमण हटवा कर अन्य स्थानों पर जमीन दी गई है इसके बावजूद रिश्वत और कमीशन के आदि कुछ नगर पालिका के कर्मचारी इस प्रकार की मनमानी और भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय जागरूक लोगों के द्वारा मामले की जांच करवा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की गई है।
पन्ना जिले में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है लेकिन लगातार इन धान खरीदी केंद्रों में लापरवाहियां देखने को मिल रही है। बतादें की मामला पन्ना जिले के पन्ना, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, गुन्नौर, सलेहा ओर सिमरिया खरीदी केंद्रों का है जहां लगातार किसान परेशान है कही किसानो से 50 रुपये पर क्विंटल की एवज में कमीशन मांगा जा रहा है तो कही जबरन किसानो की धान रिजेक्ट की जा रही है इतना ही नही किसान कड़कड़ाती ठंड में परेशान है। बीओ :- 1 किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए कोई व्यवस्था नही है खुले में उनकी फसलें रखी हुई है सिलोट बुक करने के बाद भी उन्हें 4-4 दिनों तक अपनी बारी का इंतिजार करना पड़ रहा है किसानो ने प्रशासन से कार्यवाही और व्यवस्थाओं की मांग की है वही जिम्मेदार अधिकारी मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है और सभी व्यवस्थाओं की बात कर रहे है।
जिला अधिमान्यता पत्रकार संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न अधिमान्य पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सौपा जाएगा ज्ञापन ब्यूरो पन्ना/ जिला अधिमान्यता पत्रकार संघ की बैठक आज अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग के निवास स्थान पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अधिमान्य पत्रकारो की समस्याओं को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये जिसको संघ के सचिव शिवकुमार त्रिपाठी द्वारा लिपिबद्ध किया गया। बैठक में यह तय किया गया की अति शीघ्र समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन जिला कलेक्टर को मिलकर सौपा जाएगा। बैठक में केंद्र व राज्य स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन जिला स्तर की समस्याओं के साथ भेजा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से अरुण सिंह, मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी, दीपक शर्मा, अनिल तिवारी, नईम खान, राकेश शर्मा, बीएन जोशी, बालकृष्ण शर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, इंद्रमणि पांडे, प्रेम नारायण शर्मा, अमित द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण चिरौलिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग ने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
भीषण शीत लहर के चलते कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित पन्ना जिले में इन दिनों चल रही शीतलहर व घने कोहरे की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है। जिसका असर शुक्रवार के दिन ज्यादा बढ़ गया है। सुबह से जिले में घना कोहरा छाया रहा और आसमान से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। ठिठुरन इतनी ज्यादा रही कि लोग घर से बाहर बहुत कम निकल रहे हैं। वहीं व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। सड़कें सुनी नजर आ रही है देर शाम बारिस भी हुई। प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने जिले में शीतलहर एवं वर्षा के कारण विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं अभिभावकों की चर्चा उपरांत तथा संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से सहमति की प्रत्याशा में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवस का अवकाश घोषित किया है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक और माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए 5 एवं 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। कर्मचारियों को विद्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं भी समय पर आयोजित होंगी। उक्तादेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित आईसीएससी एवं सीबीएससी व अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध शालाओं पर प्रभावशील होगा। दरअसल पन्ना जिले में पिछले चार पांच दिन से ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। गुरुवार को आसमान में घना कोहरा छाया रहा और शुक्रवार की सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण लोग सड़कों पर वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे हैं। लगातार गिरते तापमान की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है और ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग घरों से बहुत काम निकल रहे हैं। साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं।
पन्ना जिले के तीन पुलिस अधिकारी हुए पदोन्नत। एसपी एवं एएसपी ने कार्यालय में किया सम्मानित।पन्ना जिले के तीन अधिकारी पदोन्नत हुए जिन्हें एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा एवं एएसपी श्रीमती आरती सिंह के द्वारा शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की बतादें की यातायात थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति दुबे जो लंबे समय से जिले में अपनी सेवाएं दे रही थी उन्हें पदोन्नत किया गया है उनके साथ ही थाना प्रभारी बृजपुर रहे बखत सिंह को भी पदोन्नत किया गया एवं सब इंस्पेक्टर सुशील शुक्ला को भी पदोन्नत किया गया है। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी श्रीमती आरती सिंह
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
ग्राम मंझग़ाय में सड़क क्रॉस कर रहे 8 वर्षीय मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर। ग्राम मंझग़ाय में सड़क क्रॉस कर रहे एक 8 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 8 वर्षीय मासूम का पैर बुरी तरह टूट गया। बताया जा रहा है कि शिवांश यादव उम्र 8 वर्ष निवासी मंझग़ाय जो अपनी कोचिंग जा रहा था तभी सड़क क्रॉस करने के द्वारा उसे अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार घटना के बाद बाइक सवार युवक उसे लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना ला कर भर्ती करवाया और बच्चे के परिजनों को यह बात कहकर चला गया कि गिरकर बच्चा घायल हो गया है लेकिन बच्चे के होश में आने के बाद उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी फिलहाल उसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है