गुरुनानक मार्केट में कपड़े की दुकान पर लगी भीषण आग,लाखो का माल जलकर हुआ खाक कटनी : कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक मार्केट में कपड़े की दुकान पर लगी भीषण आग, स्वामी सूट कलेक्शन के नाम पर संचालित थी कपड़े की दुकान, सलवार सूट, लेडीज गारमेंट्स संबंधित कपड़े दुकान में रखे थे, आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक ,फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू।

कलेक्टर ने देवरी टोला पहुंचकर एन.एस.एस छात्राओं और ग्रामीणों को दिलाई मतदान करने की शपथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने शनिवार की देर शाम ग्राम पंचायत देवरी टोला में शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित शिविर में शामल हुए कलेक्टर ने यहां आपका मतदान – राष्ट्र का निर्माण स्लोगन में छात्राओं व ग्रामीणों के साथ मामबत्ती जलाया साथ ही उन्होने लोगो को मतदान हेतु प्रेरित करने मे एन.एस.एस के स्वयंसेवकों से व्यापक योगदान देने का आव्हान किया।

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम से लौट रहे कार्यकताओं ने पकड़वाई पुलिस को सूचना देकर अबैध शराब भरतपुर और मोहास के बीच में सफेद कलर की महेंद्रा की फोर व्हीलर जिसका नंबर MP605921CA की गाड़ी अवैध शराब का परिवहन कर रही थी जिसको भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने पुलिस थाना रीठी को सूचना देकर जप्त कराई फोर व्हीलर के अंदर 6 पेटी सफेद प्लेन एवं आठ पेटी लाल मसाला साथ में मेकडाबर के 6 पाव रम के 6 पाव इंपीरियल ब्लू के 8 पाव टोटल 720 पाव अबैध शराब तीन आरोपियों के साथ पुलिस द्वारा जप्त कराई गई

सोशल मीडिया पर धारा 144 प्रभावशील, हर पोस्ट पर प्रशासन की नजर, भावनाएं आहत हुई तो होगी कार्रवाई कटनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा-निर्वाचन-2024 प्रक्रिया को दृष्टिगत रखते हुए कुछ असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्यूटर, हाईटेक, बल्क एस.एम.एस एवं इंस्ट्राग्राम इत्यादि के माध्यम से दुरूपयोग कर साम्प्रदायिक, धार्मिक तथा जातिगत विद्वेष पहुंचाने से दुर्भावना पूर्ण पोस्ट करने की घटनांए सोशल मीडिया में घटित हो सकती है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि कटनी जिले अन्तर्गत व्यक्तियों एवं असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, वॉट्सअप, ट्विटर इत्यादि पर साम्प्रदायिक तथा जातिगत विद्वेष दुर्भावना पूर्ण संदेशों को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। चूंकि जनसामान्य सुरक्षा व सामुदायिक एवं धार्मिक सदभावना तथा लोक परिशांति बनाए रखने के लिए तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया जाना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में सभी प्रभावित व्यक्तियों एवं संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिशःसूचना देकर सुना जाना संभव नहीं है। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) में प्रावधानों के अन्तर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया है।

बस स्टैंड चौकी पुलिस ने शुरू किया वाहनों की सघन तलाशी का अभियान, लोकसभा चुनाव को लेकर बरती जा रही सतर्कता करनी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा के द्वारा चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी का सिलसिला शुरू कर दिया गया वाहनों की जांच करते हुए वाहन सवारों से पूछताछ एवं वाहन में रखें सामानों की भी जांच की जा रही है जांच कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा वाहनों की जांच करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं

आचार संहिता लगते ही ट्रैफिक पुलिस में शुरू की वाहनों की तलाशी, ब्लैक फिल्म, बिना नंबर वाहनों की हो रही जांच, चुनावी तैयारियों ने पकड़ा जोर कटनी। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही यातायात थाना प्रभारी एक्शन मोड में आ गए हैं। थाना प्रभारी के द्वारा शाम से ही यातायात थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर यहां से गुजर रहे दो पहिया चार पहिया वाहनों की तलाशी लेने के साथ-साथ ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर आचार संहिता लगने के बाद देर शाम यातायात थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की सदन तलाशी का क्रम शुरू कर दिया गया है

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में, एक दर्जन भोलेभाले ग्रामीण जनो को बातो में उलझाकर की ठगी उमरिया पान पुलिस को मिली सफलता कटनी। नौकरी दीवाने और लोन पास करने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को ठगने वाले 1 नटवरलाल को उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि विगत 14 मार्च को आवेदक प्रार्थी अमर सिंह कुर्मी पिता दिलीप कुमार कुर्मी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पथरई थाना गोसलपुर जिला जबलपुर ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि विपिन दुबे निवासी ग्राम घुघरा थाना उमरियापान के द्वारा 7 नवंबर 2023 को ग्रीन टी फैक्ट्री के पास ग्राम मंगेली में प्रार्थी को नौकरी लगवाने का झासा देकर धोखाधड़ी कर विपिन दुबे ने अपने खाता क्र. 35089493527 में प्रार्थी अमर सिंह से नगद 5 हजार रूपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिया। उसके बाद झांसा देकर नगदी 10 हजार रूपये ले लिया।

महिला थाना प्राभारी ने किया सुरम्य पार्क मे किया पेट्रोलिंग, घर मे बिना जानकारी निकले बच्चों को दी गई समझाईस कटनी महिला थाना प्राभारी ने किया सुरम्य पार्क मे किया पेट्रोलिंग, घर मे बिना जानकारी निकले बच्चों को दी गई समझाईस , जानकरी के अनुसार हम आपको बता दे कि , कटनी महिला थाना मधु पटेल ने बताया कि बढ़ रहे अपराधो को ध्यान मे रखते हुए , महिला थाना प्राभारी के द्वारा प्रति दिन की तरह आज दिनांक 16 मार्च 24 की शाम 5 बजे के लगभग महिला व बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए, बरगवा स्थित कटाएघाट , सुरम्य पार्क , अमकुही पाहाड़ी , जागृति पार्क क्षेत्र में की गई पेट्रोलिंग जो घर परिवार मे जानकारी दिये बिना एकान्त क्षेत्र में घूम रहे है या बर्थड़े पार्टी सेलिब्रेट कर रहे है पूछताछ कर घर परिवार वालो को जानकरी देने की हिदायत दी गई।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सिलसिले में निर्वाचन के शेड्यूल सहित आदर्श आचार संहिता के संबंध में की प्रेस वार्ता कटनी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सिलसिले में प्रेस वार्ता करके निर्वाचन के शेड्यूल सहित आदर्श आचार संहिता के संबंध में की चर्चा

होली पर्व को लेकर रीठी थाने मैं शांति समिति की बैठक संपन्न हुई आगामी होली का त्यौहार व आदर्श आचार संहिता को लेकर कटनी जिले की रीठी थाने परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजन जिला उपपुलिस अधीक्षक उमराव सिंह, अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ब क्षेत्र के सरपंच तथा गणमान्य नागरिको की मौजूदगी मैं रखी गई