सादपुर मार्ग पर चकरा नाले के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, बाल बाल बचे कार सवार बटियागढ़ ब्लाक के सादपुर मार्ग पर चकरा नाले के पास मंगलवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में कार सवार सभी लोग बाल बाल बचे,बताया जा रहा डटसन कार क्रमांक mp20 cj 3440 नाला मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई,राहगीरों की मदद से कार सवार लोगो को सुरक्षित निकाला गया घटना की सूचना रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर चौकी पुलिस को दी गई