कबीरपुर मंगोला में डीजे के साथ चल समारोह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल, बटियागढ़ ब्लाक के कबीरपुर मंगोला में आदर्श आचार संहिता के बीच डीजे के साथ चल समारोह होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं,बताया जा रहा यंहा एक पुलिसकर्मी के प्रमोशन बाद सम्मान समारोह में गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर रैली निकाली गई,जबकि आचार संहिता मे इस प्रकार आयोजन के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होती है,हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल मामले की पुष्टि नही हो सकी है।