नहाने गई मासूम तालाब में डूबते डूबते बाल बाल बची हटा - थाना अंतर्गत घुटरिया में एक मासूम तालाब में डूबते डूबने बचने का मामला सामने आया है जानकारी अनुसार हर्षिता पिता राजेश साहू 13 निवासी घुटरिया सुबह तालाब नहाने के लिए गई जहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी उसी समय आसपास खड़े ग्रामीणों की नजर मासूम पर पड़ी तो वह भी तालाब में कूद पड़े हुए। मासूम को तुरंत तालाब से निकालकर सिविल अस्पताल हटा लाएं जहां डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।