मड़ियादो थाना क्षेत्र के मादो गांव में युवक के साथ मारपीट,घायल सिविल अस्पताल हटा भेजा गया.गांव के लोगो पर मारपीट के आरोप मड़ियादो थाना क्षेत्र के मादो गांव मे युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, बताया जा रहा पैसों के लेनदेन के विवाद में हल्ले पिता मन्नू सिंह निवासी मादो के साथ मारपीट की गई,पीड़ित ने गांव के ही कल्लू ,देवेंद्र और अन्य पर लाठियों से मारपीट के आरोप लगाते हुए मड़ियादो थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने पीड़ित को घायल अवस्था मे इलाज मुल्हाजे के लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा,थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।