बटियागढ़ के गुगरा गांव में युवक ने लगाई अपने ही घर मे आग.गृहस्थी का सामान जलकर खाक,पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट की बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना चौकी अंतर्गत गुगरा गांव में एक युवक ने अपने ही घर मे आग लगा दी,आग लगने से घर मे रखा ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया वंही घर मे सो रही पत्नी और बच्चे भी बाल बाल बचे, पीड़ित ममता पति रैकवार ने अपने ही पति पर घर में आग लगाने के आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि पति ने रात में उसके साथ मारपीट की और खेत चला गया और रात में लौटकर घर के ऊपर चढ़कर आग लगा दी जिससे सबकुछ जलकर खाक हो गया।मोहल्ले वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया,पीडित पत्नी ने पुलिस पर गलत रिपोर्ट लिखने के भी आरोप लगाए हैं। बटियागढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।