तलबार लहराते युवक गिरफ्तार, अंधियारा बगीचा में हटा थाना पुलिस की कार्यवाही हटा थाना पुलिस ने शहर के व्यसत्तम एरिया अंधियारा बगीचा में तलबार लहराते युवक को हटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी सोनू रजक पिता दशरथ रजक उम्र 40 वर्ष पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया है। दरअसल हटा पुलिस को लोगो ने सूचना दी थी कि अंधियारा बगीचा के नेमा अस्पताल के पीछे आरोपी तलबार लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहा,सूचना पर हटा थाना के उपनिरीक्षक रामकुमार ठाकुर,आरक्षक देवेंद्र अठ्या के साथ मौके पर पँहुचे और सोनू रजक को तलबार के साथ गिरफ्तार किया,हटा थाना पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 115/24 धारा 25,27 के तहत मामला दर्ज किया,कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी और स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।