हटा में कई कार्यालयों में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही अधूरी,हटा sdm ने लिया संज्ञान लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन नगर में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही कर रहा, बाबजूद अभी भी कई कार्यालयों में ऐसे शिलालेख और लोकार्पण पट्टिकाएं लगी हैं जिससे आचार संहिता नियमो का उल्लंघन हो रहा है। हटा नगर के कार्यालयों में शिलालेखों पर संज्ञान लेते हुए हटा sdm राकेश मरकाम ने कहा है कि राजस्व और नगरपालिका अमला लगातार सभी स्थानों पर सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही कर रहा है,कुछ कार्यालयों मे शिलालेख अंकित है, टीम भिजवाकर तुरन्त एक्शन लिया जाएगा।