उपतहसील मड़ियादो में क्रासिंग के अभाव में जाम के हालात,108 सेवा भी वाहनों के बीच फँसी उपतहसील मड़ियादो बस्ती में बस स्टैंड से बेरियर नाका की ओर मुख्य मार्ग पर क्रासिंग नही हो पाने से आये दिन जाम के हालात बन रहे हैं,बस्ती के संकीर्ण रास्तो में भारी वाहनों की आवाजाही से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, बस स्टैंड के पास जाम के हालात बने वाहनों के बीच 108 सेवा भी जाम में फंसी नजर आई.. हाल ही में यंहा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी लेकिन समस्या जस ही तस बनी हुई है।