राहगीर बुजुर्ग को टक्कर मारकर गिरा बाइक सवार,दोनों घायल,बटियागढ़ थाना क्षेत्र के भटेरा गांव की घटना दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर भटेरा गांव में राहगीर बुजुर्ग को टक्कर मारकर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया,घटना में बाइक सवार और राहगीर बुजुर्ग दोनों गम्भीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए 108से जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है. बताया जा रहा बाइक क्रमांक mp34 MM 5634 से युवक दमोह की ओर जा रहा था तभी भैंस लेकर जा रहे राहगीर को टक्कर मारकर गिर गया,घटना में घायलो की शिनाख्त फिलहाल नही हो सकी बटियागढ़ थाना पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है।