मामूली विवाद में दो पक्षो में भिड़ंत, एक युवक घायल,बटियागढ़ बस स्टैंड की घटना,थाना में मामला दर्ज बटियागढ़ बस स्टैंड पर मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो मे विवाद हो गया,विवाद में एक युवक घायल हुआ जिसे इलाज मुल्हाजे के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया घटना में घायल अली मोहम्मद ने शाकिर खान और उसके भांजे अफजल पर मारपीट,चाकू से हमला करने के आरोप लगाए हैं, बटियागढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर शाकिर खान और अफजल खान पर अपराध क्रमांक 011/24 धारा 294,323, 324,506 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।