मड़ियादो बफरजोन के कलकुआ के पास जंगल में लगी भीषण आग,आग काबू पाने जुटा वन अमला पन्ना टाइगर रिजर्व वनपरिक्षेत्र मड़ियादो बफरजोन के कलकुआ के पास जंगल में भीषण आग लग गई,आग लगने की सूचना पर वनपरिक्षेञ अधिकारी हृदेश हरि भार्गव अमले के साथ मौके पर पँहुचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.. अज्ञात कारणों से लगी आग दोपहर की तेज हवाओं के कारण विकराल होती गई और जंगल के एक बड़े हिस्से हो अपनी चपेट में ले लिया,तेज हवाओं के कारण वन अमले को आग बुझाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जंगल मे आग लगने से कई वन्य जीवों के रहवास भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही,क्योकि यंहा तेंदुआ,नीलगाय और चीतल जैसे कई वन्यजीव हर समय मौजूद रहते हैं।