लोक निर्माण विभाग में गर्माया तबादले का मुद्दा, सीनियर को हटाकर जूनियर को प्रभार दिया जाना संदिग्ध, आनन फानन में क्यों बदला गया तबादला आदेश, पढ़ें खबर क्या है सनसनी खेज यह मामला कटनी। लोक निर्माण विभाग कटनी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री को भोपाल मुख्यालय द्वारा हटाने के आदेश गत दिवस जारी करने के कुछ घंटों के अंदर ही तबादले का संशोधित आदेश जारी होने से तबादले को लेकर लेनदेन की चल रही चर्चाओं पर मुहर लग गई है। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर को प्रभारी के पद से हटाकर आगामी आदेश तक के लिए लोक निर्माण विभाग कटनी के अंतर्गत सहायक यंत्री भवन के तौर पर गत दिवस पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसे कुछ घंटों के अंदर ही बदल दिया गया और हरि सिंह ठाकुर को जबलपुर लोक निर्माण विभाग का कार्य पालन यंत्री बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए। कटनी में सीनियर को हटाकर जूनियर को स्थापित करने के पीछे विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा संदिग्ध नजर आती है