गुरुनानक मार्केट में कपड़े की दुकान पर लगी भीषण आग,लाखो का माल जलकर हुआ खाक कटनी : कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक मार्केट में कपड़े की दुकान पर लगी भीषण आग, स्वामी सूट कलेक्शन के नाम पर संचालित थी कपड़े की दुकान, सलवार सूट, लेडीज गारमेंट्स संबंधित कपड़े दुकान में रखे थे, आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक ,फायर कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू।