कलेक्टर ने देवरी टोला पहुंचकर एन.एस.एस छात्राओं और ग्रामीणों को दिलाई मतदान करने की शपथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने शनिवार की देर शाम ग्राम पंचायत देवरी टोला में शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित शिविर में शामल हुए कलेक्टर ने यहां आपका मतदान – राष्ट्र का निर्माण स्लोगन में छात्राओं व ग्रामीणों के साथ मामबत्ती जलाया साथ ही उन्होने लोगो को मतदान हेतु प्रेरित करने मे एन.एस.एस के स्वयंसेवकों से व्यापक योगदान देने का आव्हान किया।