आचार संहिता लगते ही ट्रैफिक पुलिस में शुरू की वाहनों की तलाशी, ब्लैक फिल्म, बिना नंबर वाहनों की हो रही जांच, चुनावी तैयारियों ने पकड़ा जोर कटनी। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही यातायात थाना प्रभारी एक्शन मोड में आ गए हैं। थाना प्रभारी के द्वारा शाम से ही यातायात थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर यहां से गुजर रहे दो पहिया चार पहिया वाहनों की तलाशी लेने के साथ-साथ ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर आचार संहिता लगने के बाद देर शाम यातायात थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की सदन तलाशी का क्रम शुरू कर दिया गया है