नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल पुलिस गिरफ्त में, एक दर्जन भोलेभाले ग्रामीण जनो को बातो में उलझाकर की ठगी उमरिया पान पुलिस को मिली सफलता कटनी। नौकरी दीवाने और लोन पास करने के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को ठगने वाले 1 नटवरलाल को उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि विगत 14 मार्च को आवेदक प्रार्थी अमर सिंह कुर्मी पिता दिलीप कुमार कुर्मी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पथरई थाना गोसलपुर जिला जबलपुर ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि विपिन दुबे निवासी ग्राम घुघरा थाना उमरियापान के द्वारा 7 नवंबर 2023 को ग्रीन टी फैक्ट्री के पास ग्राम मंगेली में प्रार्थी को नौकरी लगवाने का झासा देकर धोखाधड़ी कर विपिन दुबे ने अपने खाता क्र. 35089493527 में प्रार्थी अमर सिंह से नगद 5 हजार रूपये गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिया। उसके बाद झांसा देकर नगदी 10 हजार रूपये ले लिया।