महिला थाना प्राभारी ने किया सुरम्य पार्क मे किया पेट्रोलिंग, घर मे बिना जानकारी निकले बच्चों को दी गई समझाईस कटनी महिला थाना प्राभारी ने किया सुरम्य पार्क मे किया पेट्रोलिंग, घर मे बिना जानकारी निकले बच्चों को दी गई समझाईस , जानकरी के अनुसार हम आपको बता दे कि , कटनी महिला थाना मधु पटेल ने बताया कि बढ़ रहे अपराधो को ध्यान मे रखते हुए , महिला थाना प्राभारी के द्वारा प्रति दिन की तरह आज दिनांक 16 मार्च 24 की शाम 5 बजे के लगभग महिला व बच्चों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए, बरगवा स्थित कटाएघाट , सुरम्य पार्क , अमकुही पाहाड़ी , जागृति पार्क क्षेत्र में की गई पेट्रोलिंग जो घर परिवार मे जानकारी दिये बिना एकान्त क्षेत्र में घूम रहे है या बर्थड़े पार्टी सेलिब्रेट कर रहे है पूछताछ कर घर परिवार वालो को जानकरी देने की हिदायत दी गई।