कटनी कोतवाली के कचहरी चौक क्षेत्र स्थित एमजीएम अस्पताल के बाहर सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों के कांच सिरफिरे युवक के द्धारा फोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है यहां लगभग तीन से चार गाडिय़ों के कांच व् एम्बुलेंस का कांच किसी सिरफिरे युवक के द्धारा फोड़े गए हैं। बताया जाता है कि कचहरी चौक स्थित एमजीएम अस्पताल व एक्सिस बैंक काम से आने वाले लोग अपने वाहन सड़क किनारे पार्क कर देते हैं इन्ही वाहनों के कांच सिरफिरे युवक के द्धारा फोड़े गए हैं। वाहन मालिकों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन को ऐसे सिरफिरे युवक को पकड़ कर पागल खाने पहुंचाना चाहिए नहीं आज उसके द्धारा आज गाडिय़ों के कांच फोड़े गए हैं कहीं कल लोगों के सिर न फोडऩे लगे