24 घंटे के अंदर शहर में दूसरी लूट, युवक का रास्ता रोककर मारपीट, दो मोबाइल व 20 हजार नगद लूट कर आरोपी हुए फरार, कार सवार को बनाया निशाना कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी चौकी अंतर्गत रेल्वे कॉलोनी प्लेटफार्म नंबर पांच के पीछे बीती रात गायत्री नगर तरफ जा रहे युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने बाइक से जा रहे युवक पर हमला कर मोबाइल व नगदी 20 हजार रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार मिशन चौक निवाशी रोहित बर्मन नामक युवक बीती रात लगभग 1 बजे कोतवाली थाना अंतर्गत कटनी स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म के तरफ गायत्री नगर रोड में कार से जा रहा था। इसी बीच रोहित को रात 1 बजे 6 बाइक सवार युवकों ने पत्थर मार कर रास्ता रोक लिया और राड और डंडों से बुरी तरह पीटा