बैंक से 5 लाख रु निकालकर जा रहे व्यक्ति से बाइक सवार ने की लूट सीसीटीवी कैमरे में कैद कटनी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से कंपनी का रूपया निकालकर जा रहे कर्मचारी से चांडक चौक पर दो बाइक सवार ने चलती बाइक से उसका नोटो से भरा बैग में झपटा मार कर भाग गए घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा अपने पुलिस टीम के साथ बैंक पहुंचे
