कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में दिये निर्देश, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य मे बुधवार देर शाम कृषि उपज मंडी पहरूआ पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन भी मौजूद रहे कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां की कृषि उपज मंडी मे ई.व्ही एम मशीनों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाउन्ड्रीवाल की मरम्मत सहित उत्तम प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए।