जगन्नाथ चौराहे में दिनदहाड़े पांच लाख की लूट, बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम, रूपयों का बैग छीन कर हो गए फरार, बाइक सवार को बनाया निशाना, लूट का लाइव वीडियो आया सामने कटनी शहर में चोर लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे अब दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे। कुछ ऐसा ही बुधवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जगन्नाथ चौराहे में भी हुआ। यहां पर बैंक से रुपए निकालने के बाद बाइक से घर जा रहे एक व्यक्ति का रूपयों वाला बैग दो बाइक सवार पलक झपकते लेकर रफू चक्कर हो गए। बताया जाता है कि दिनदहाड़े लूट हो जाने के बाद पीड़ित आपा खो बैठा और आसपास मौजूद लोगों से लूट के लिए शंका जाहिर करते हुए विवाद करने लगा। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के द्वारा पीड़ित को थाने ले जाया गया है जहां पर कार्यवाही की जा रही है