जिला अस्पताल की मर्चुरी के पास मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या गुत्थी अनसुलझी, पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, देखें वीडियो निरीक्षण करते हुए क्या बोले पुलिस अधीक्षक श्री रंजन कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मर्चुरी के ठीक पीछे मंगलवार देर शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अस्पताल चौकी से सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी लगने के बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर अज्ञात युवक की मौत कैसे और किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है।