नवागत थाना प्रभारी बखत सिंह ने नगर की व्यवस्था को लेकर लोगो से ली सलाह आगामी त्योहार रमजान व होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज अजयगढ थाना परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता की अध्यक्षता व तहसीलदार सुरेंद्र कुमार,थाना प्रभारी बखत सिंह ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र सिंह व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में नगर की सुरक्षा व्यवस्था ,नसेडियो व सट्टा चलाने बालो पर कार्यवाही करने सहित नगर की आवागमन में लगने बाले जामो व सड़क दुर्घटनाओ को लेकर स्थान सुनिश्चिय करते हुए अतिक्रमण हटाने चर्चा की गई नगर में असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने हेतु प्रतिदिन गस्त की जाएगी और स्वयं थाना प्रभारी भी रोजाना नगर का भ्रमण करेंगे रमजान शरीफ व होली में नगर की साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था,लाइट व अन्य व्यवस्थाओ को लेकर शांति समिति के सदस्यों व अधिकारियों की चर्चा की गई।