थाना प्रभारी बखत सिंह को अजयगढ थाना की कमान मिलते ही अवैध रेत परिवहन करने बालो की धड़पकड़ की जा रही है थाना अजयगढ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर भ्रमण के दौरान उनको अवैध रेत परिवहन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर ओवर लोड अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर को पकड़ कर थाना में खड़ा करवाते हुए कार्यवाही की जा रही है