शिवरात्रि के उपलक्ष में शिवालयों में लगी है श्रद्धालुओ भीड़ रूपनाथ धाम में हो रहा है भोले का अभिषेक शाम को निकाली भोले की बारात श्रद्धालु बड़े बराती बैंड गाजे बाजे के साथ निकली बारात बाराती जमकर नाचे महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे देश में शिवालयों को सुसज्जित किया गया है कटनी मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बोहरीबंद् धाम स्थित प्राचीन मंदिर में आज सुबह से श्रद्धालुओ की भीड़ जल चढ़ाने और दर्शन करने के लिए लगी रही सुबह से ही भगवान भोले के मंदिर रुपनाथ में करीब 50 हजार से जायदा लोगो की भीड़ मौजूद थी