स्लीमनाबाद थाना का संरक्षण बल्लन तिवारी को जब मीडिया कैमरे से सूट कर रही थी तो कुछ पुलिस वाले ने कैमरे में हाथ लगाकर उसे छुपाने की कोशिश कर रही थे कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाने का फरार चर्चित आरोपी बल्लन उर्फ उमेशदत्त तिवारी ने न्यायालय के समक्ष किया आत्मसमर्पण। हिरासत में लेकर आरोपी को जिला अस्पताल पहुंची पुलिस। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को भेजा गया जेल।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना स्लीमानाबाद पुलिस द्वारा थाना स्लीमनाबाद के अपराध में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बललन उर्फ उमेशदत्त तिवारी पिता चंद्रदत्त तिवारी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बंधी स्टेशन कि धर-पकड़ के लिए सतत अभियान चलाकर उसकी सकुनत व संभावित ठिकानों पर लगातार दबिस दी जाती रही।जिसके परिणामस्वरूप आरोपी बललन उर्फ उमेशदत्त तिवारी न्यायालय जिला कटनी के समक्ष उपस्थित हुआ। माननीय न्यायालय से जेल वारंट बनने पर जिला जेल कटनी में दाखिल कराया गया।