कटनी! मुख्य रेलवे स्टेशन के समीप बने लगभग 80 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को रेलवे प्रसाशन के तोड़ने से रामभक्तो को फूटा गुस्सा!रेलवे स्टेशन के सामने बजरंगदल समेत राम भक्त ने किया जोरदार प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान बजरंगदल के कार्यकताओ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की!रेलवे प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे राम भक्तो से बातचीत कर जानकारी दीं की प्रभु हनुमान जी का मंदिर प्लेटफॉर्म नंबर 5 के समीप बना कर रामभक्त हनुमाम की प्रनप्रतिष्ठा भी करा दीं गई है!तब जाकर प्रदर्शन शांत हुआ!