अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,रजपुरा अमझिर मार्ग की घटना,पुलिस जांच में जुटी रजपुरा अमझिर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत का घटनाक्रम सामने आया है,यंहा युवक के पड़े होने की सूचना के बाद ग्रामीणों की मदद से युवक को सिविल अस्पताल हटा भेजा गया जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया म्रतक की शिनाख्त फूलसिंह पिता रगगन आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी सिंगपुर तहसील बटियागढ़ के रूप में हुई है, घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस सिविल अस्पताल हटा पँहुची मामले की जांच शुरू की है।