मड़ियादो बस्ती में नही थम रही जाम की समस्या,बस स्टैंड के पास जाम मे फँसी 108 सेवा, तस्वीर आई सामने। मड़ियादो बस्ती में जाम की समस्या कम होने का नाम नही ले रही,आये दिन जाम के हालात बनने से वाहन चालक और आम यात्री परेशान होते नजर आ रहे, यंहा एक 108 सेवा भी जाम में अवरुद्ध नजर आई जिसकी तस्वीर सामने आई हैं बर्धा की ओर से मरीजो को हटा लें रही 108 एम्बुलेंस काफी देर तक बसों के पीछे जाम में फंसी रही हालांकि कुछ देर बाद पुराना थाना के पास बस चालक ने बस को किनारे कर 108 एम्बुलेंस को रास्ता दिया