महिला बाल विकास हटा और मड़ियादो पुलिस ने मड़ियादो के मोटे महादेव में बाल विवाह रुकवाया मड़ियादो के मोटे महादेव मंदिर में नाबालिग बेटी की शादी की सूचना पर पँहुची महिला बाल विकास हटा की टीम ने आज एक बाल विवाह को रुकवाया, परियोजना अधिकारी हटा शिव राय के निर्देश पर मड़ियादो सेक्टर पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन,के के अठ्या और टीम ने थाना प्रभारी मड़ियादो ब्रजेश पांडे के सहयोग से मोटे महादेव मन्दिर पंहुचकर बेटी के परिजनों को समझाया और विवाह होने से रोका दरअसल मड़ियादो के मोटे महादेव मंदिर में चंदेना निवासी बेटी की शादी छतरपुर जिले निवासी लड़के के साथ हो रही थी,जैसे ही महिला बाल विकास को बेटी के नाबलिग होने की स्थिति में बाल विवाह होने की सूचना मिली टीम ने पुलिस की मदद से शादी रुकवाई गई। महिला बाल विकास टीम ने बधु और वर दोनों पक्षो को कम उम्र में शादी करने के दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम बताए और दोनों की शादी बालिग होने पर ही करने की अपील की,जिसके बाद दोनों पक्ष शादी नही करने पर राजी हुए,पुलिस और महिला बाल विकास ने पंचनामा कार्यवाही की। इस दौरान आरक्षक निशांत वैष्णव,शाहबाज खान और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।