रनेह गांव में मुख्यमार्गों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी,बीमारियों को बढ़ रहा खतरा,ग्रामवासी परेशान रनेह गांव में मुख्यमार्गों पर नालियों का गंदा पानी बहने से ग्रामीण परेशान हैं, नालियों की सफाई नियमित तौर पर न होने के चलते नालियों का पानी सड़क पर आ जाता जिससे ग्रामीणों को निकलने में असुविधा हो रही, वहीं इस गंदे पानी के एकत्रित होने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। ग्राम पंचायत रनेह के सरपंच सचिव से लगातार ग्रामीण नालियों की साफ सफाई और व्यवस्था की मांग कर रहे बाबजूद जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं।जिससे ग्रामीण परेशान हैं।