मड़ियादो के मिडिल स्कूल परिसर के चारो तरफ आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पड़ी म्रत गायें स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों के लिए समस्या बनी हुई है,म्रत गायों की दुर्गंध से छात्र छात्राएं और शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों ने हटा तहसीलदार को भी समस्या से अवगत कराया गया है, बताया है कि परीक्षाओं के समय पूरे परिसर में गंदगी का आलम है, अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल परिसर की बाउंड्रीवाल के पास यह म्रत गायेँ फेंकी गई जिससे समस्याए हो रही है।