अवैध परिवहन करते 2 हाइवा ट्रक जब्त,बटियागढ़ में खनिज विभाग दमोह की कार्यवाही बटियागढ़ में अवैध परिवहन करते दो हाइवा ट्रक खनिज विभाग दमोह की टीम ने जब्त किए हैं, बताया जा रहा हाइवा बक्सवाहा की तरफ से दोनों हाइवा गिट्टी लेकर बटियागढ़ की तरफ आ रहे थे खनिज विभाग की टीम ने दोनों वाहन रोककर रॉयल्टी दस्तावेजों की जांच की तो दोनों वाहन अवैध परिवहन करते पाए गए जिन्हें जब्त कर बटियागढ़ में खड़ा कर पुलिस को सूचना दी गई।