पन्ना कोतवाली एवं सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ग्राम खजरी कुराड़ निवासी बुजुर्ग दंपति अपने मृत पुत्र को न्याय दिलाने एक साल से भटक रहे हैं। कई बार पन्ना कोतवाली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, विधायक मंत्री और सांसद के कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपने के बाद भी करवाई तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। फरियादिया बैसखिया वर्मा ने बताया कि 1 साल पहले की बात है। उसके पुत्र लक्ष्मी प्रसाद वर्मा का पत्नी से दहेज प्रथा का केस चल रहा था उसी की पेशी के लिए अपनी बहन के साथ उसका पुत्र न्यायालय गया था, ज़हां कुछ वकीलों से विवाद हो गया जिसमें उसके साथ मारपीट की गई। पत्नी के द्वारा जान से मरवाने की धमकी दी गई थी, दूसरे दिन लक्ष्मी प्रसाद की लाश देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत सड़क पर पड़ी मिली जिसकी बाइक अजयगढ़ रोड में ग्राम माझा के पास सड़क किनारे खड़ी मिली थी, फरियादियों ने मारपीट करने वाले वकीलों और मृतक की ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या के आरोप लगाए थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। बड़ी मुश्किल से पीएम करवाया और जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। तभी से मृतक के माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे हैं। किसी के भी द्वारा बुजुर्ग माता-पिता के दुख पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। आज फिर मृतक की माता और पिता ने पन्ना कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।