पन्ना जिले में हुई ओला वृष्टि से किसानों पर संकट आ गया है और गेहूं चना सरसो और मसूर कई अन्य फसलों का नुकसान हुआ है पन्ना अजयगढ़ देवनगर ब्रजपुर धर्मपुर खोरा गांव में प्रकृति का ये भयावह रूप देखने को मिला और किसानों का 50% से अधिक का नुकसान हुआ है तहसील दार ने कहा रिपोट बना कर ऊपर अधिकारीयो को भेजेंगे ।