विभागीय मार्गदर्शन में आज शाहनगर थाना पुलिस द्वारा जनपद सभाकक्ष में 'जन संवाद' कार्यक्रम आयोजित किया गया। चर्चा के दौरान विभिन्न तरह के विषय सामने आए। थाना प्रभारी सुयश पांडे द्वारा विभिन्न अपराध तथा उन पर होने वाली कार्यवाही के बारे में बताते हुए पुलिस विभाग से जुड़े आवेदन और कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया।उन्होंने कहा की किसी भी विषय पर जनसहयोग और जानकारी से ही पुलिस कार्यवाही करती है।इस दौरान शाहनगर में हाईवे पर दुकानदारों के अतिक्रमण पर मुद्दा भी उठाया गया जिस पर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही करने कहा गया है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुलभ उर्मलिया, खंड चिकित्सा अधिकारी सर्वेश लोधी,स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच गण,पत्रकार गण, वरिष्ठ व्यक्ति शामिल हुए।